बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर 50 हजार नगद और लैपटाप उड़ाया
Chandauli News - बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर 50 हजार नगद और लैपटाप उड़ायाबदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर 50 हजार नगद और लैपटाप उड़ायाबदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर 50 हजार न

दुलहीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर में सोमवार की दोपहर कार पंचर कर बदमाशों ने शीशा तोड़कर 50 हजार नगद सहित एक लैपटाप उड़ा दिया। घटना के दौरान कार का मालिक पंचर मिस्त्री के पास गया था। आरोपी घटना को अंजाम देकर पड़ाव की ओर टोटो में सवार होकर भाग निकले। हालांकि लैपटॉप चंधासी कोयला मंडी के समीप बदमाश फेंक कर भाग निकले। लेकिन पैसा बरामद नहीं हुआ। घटनाक्रम समीप के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। कोतवाली पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामले की छानबीन करने में जुटी है। शत्रुघ्न गुप्ता का वाराणसी लोहटिया के रहने वाले है।
इनका मलदहिया में प्लाईउड का शोरूम और पड़ाव से सटे बहादुर में एक दुकान है। शत्रुघ्न गुप्ता सोमवार की दोपहर कार में सवार होकर पीडीडीयू नगर आ रहे थे। वह कार से जैसे ही पड़ाव चौराहे पर पहुंचे। अज्ञात व्यक्ति ने कहा कार से मोबिल गिर रहा है। लेकिन जांच पड़ताल में सूचना गलत निकली। व्यापारी का कहना है कि इसी दौरान किसी ने कार के चक्का को पंचर कर दिया। हालांकि इसकी भनक दुलहीपुर बाजार में पहुंचने पर हुई। व्यापारी ने पंचर बनवाने के लिए चालक के साथ मिस्त्री के पास चले गये। इसी दौरान कार के पास पहुंचे दो से तीन की संख्या में बदमाश शीशा तोड़कर बैग निकल लिये और टोटो में सवार होकर पड़ाव की ओर भाग निकले। इसकी जानकारी व्यापारी के पहुंचने पर हुई। वही घटनाक्रम समीप के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। व्यापारी के अनुसार बैग में एक लैपटॉप और 50 हजार नगद था। वही घटना के कई घंटे बाद चंधासी कोयला मंडी स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय के समीप सड़क किनारे बरामद हो गया। लेकिन नगदी नहीं मिला। शहर कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही सीसीटीवी कैमरा की मदद से आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।