Lakhisarai Council Cracks Down on Unauthorized House Construction Without Approved Plans नक्शा पास कराने को लेकर किया जा रहा सर्वे, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakhisarai Council Cracks Down on Unauthorized House Construction Without Approved Plans

नक्शा पास कराने को लेकर किया जा रहा सर्वे

नक्शा पास कराने को लेकर किया जा रहा सर्वे

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 13 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
नक्शा पास कराने को लेकर किया जा रहा सर्वे

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर में बिना नक्शा पास कराए कई जगह नये-नये मकान का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार के निर्देश पर इंजीनियर दिलखुश कुमार, नगर परिषद कर्मी सूरज कुमार के द्वारा बन रहे मकान की जांच उपरांत नक्शा बनवाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही कई मकान मालिक को नोटिश देते हुए उसकी प्रति थाना को भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से शहर के जमुई मोड, बाजार समिति, बाईपास, पुरानी बाजार कार्यानंद नगर, धर्मराईचक, विद्यापीठ चौक पर बन रहे नव निर्मित मकान के पास पहुंचकर मकान मालिक का नाम व पता नोट कर उसे नक्शा दिखाने या नही है तो बनवाने के लिए निर्देश दिया।

इसके साथ ही पुरानी बाजार केएसएस कॉलेज, बाईपास, नया बाजार सहित कई जगहों पर पहुंचकर मकान निर्माण करा रहे मालिक को बुलाकर कार्य सबसे पहले नक्शा बनवाने का निर्देष दिया। अगर नक्शा बनाने से पहले कार्य होता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई के साथ केस दर्ज किया जाऐगा। उन्होंने कहा कि मकान निर्माण कराने से पहले मकान का नक्शा बनाकर उसे नप कार्यालय से स्वीकृत कराना पड़ता है। नक्शा पास कराने में कोई परेशानी नही है। आपके सुविधा के लिए वहां कर्मी मौजूद है। लेकिन कई मकान मालिक के द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराये मकान का निर्माण करना शुरू कर देते है। नप अधिनियम के तहत बिना नक्शा पास के मकान मालिक से 50 हजार से एक लाख रुपये तक जुर्माना वसूली की जा सकती है। इसके साथ ही उन पर मुकदमा दर्ज भी किया जा सकता है। कई मकान निर्माण कराने वाले गलत लोगों या बिचौलियों के चक्कर में मोटी रकम गवां बैठते है और उन्हें नगर परिषद कार्यालय का चक्कर भी काटना पड़ता है। ऐसे में नप अधिकृत नगर परिषद कर्मी की भी बदनामी होती है। बिना नक्शा स्वीकृत के मकान निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले सभी को आगाह किया जा रहा है। कुछ दिनों के बाद सभी को नोटिश देकर मामला दर्ज कराने की कारवाई किया जाऐगा। नप ईओ अमित कुमार ने बताया कि शहर में बिना नक्शा स्वीकृत के मकान निर्माण कराने वाले को जागरूक किया जा रहा है। अगर फिर भी नक्शा नही बनवाते है तो उस पर कठोर कार्रवाई किया जाऐगा। बिना नक्शा स्वीकृत के मकान मालिक पर सख्त कारवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।