फर्जी सफाईकर्मी पकड़ाने पर नपेंगे वार्ड जमादार
बेतिया नगर निगम में फर्जी सफाई कर्मियों का मामला फिर से सामने आया है। मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि यदि किसी वार्ड में फर्जी सफाई कर्मी पकड़े जाते हैं, तो संबंधित जमादार पर कार्रवाई की जाएगी।...

बेतिया, कृपया कार्यालय । नगर निगम में एक बार फिर से फर्जी सफाई कर्मी का मामला सामने आ गया है। अब फर्जी सफाई कर्मी पकड़े जाने पर जमादार पर गाज गिर जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अब नगर निगम क्षेत्र के किसी भी वार्ड की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जी या कागजी सफाईकर्मियों के पकड़े जाने पर संबंधित वार्ड जमादार को जिम्मेदार मानकर सीधी कार्रवाई की जाएगी। फर्जी सफाईकर्मी के नाम पर हुए भुगतान की राशि को संबंधित वार्ड जमादार से वसूल किया जाएगा। मेयर ने कहा कि नगर निगम की सशक्त समिति एवं बोर्ड में इसको लेकर उनकी कई बार किए गए आपत्ति के आधार पर नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने सभी वार्ड जमादारों को पत्र जारी कर दिया है।
जिसमें उन्होंने आदेश दिया कि जमादारो के वार्ड में कोई भी सफाईकर्मी फर्जी नहीं होने और वास्तविक साफ सफाई कार्य के विरुद्ध मानदेय का भुगतान होने का स्व प्रमाणित प्रमाणपत्र देना होगा। निगम की सशक्त स्थाई समिति की विगत बैठक में हरिवाटिका बस स्टैंड के अलावें कुछ अन्य वार्डों की साफ सफाई व्यवस्था में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद प्रस्ताव पारित कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। वे सरकारी अनुदान या जनता की कर अदायगी से प्राप्त राशि के सही उपयोग के प्रति शुरू से ही सख्त रहीं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।