Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAJASU Party Supports Injured in Muri Incident Demands Action Against Offenders
घायलों से मिले आजसू सोशल मीडिया टीम के सदस्य
आजसू पार्टी की सोशल मीडिया टीम ने मुरी के सिंहपुर नर्सिंग होम में घायल सूरज कुमार और अन्य पीड़ितों से मुलाकात की। टीम ने घायलों का हाल जाना और उनके परिजनों को सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 12 May 2025 09:20 PM

सिल्ली। आजसू पार्टी सुप्रीमो के निर्देश पर पार्टी की सोशल मीडिया टीम सिंहपुर नर्सिंग होम, मुरी में घायल सूरज कुमार समेत अन्य पीड़ितों से मिली। टीम ने घायलों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही स्थानीय प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञात हो कि बीते दिनों मुरी टुंगरी के समीप एक शादी समारोह में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों से मिलने वालों में अफरोज आलम, सारातल अंसारी, विकास गुप्ता, नीतीश कुमार, अनिकेत कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।