दो वर्ष में भी दुर्घटना में जब्त बाइक की जांच पूरी नहीं कर सकी पुलिस
मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में 14 जुलाई 2023 को हुई बाइक टक्कर में चिंटू कुमार की मौत हो गई। उनके भाई ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है,...

मुजफ्फरपुर, हिप्र। पारू थाना क्षेत्र में फुलाढ़ चौक के निकट 14 जुलाई 2023 को दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में साहेबगंज थाना के मोरहर गांव निवासी चिंटू कुमार की मौत मामले में दुर्घटनाग्रस्त जब्त बाइक की पारू थाना पुलिस जांच पूरी नहीं कर सकी है। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुमित कुमार के कोर्ट में सौंपी गई रिपोर्ट में मामले के अनुसंधान कर रहे सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बाइक को जांच के लिए रखने की आवश्यकता जताई है। इसे कोर्ट ने गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने अनुसंधानकर्ता से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछा है। गैर इरादतन हत्या के आरोप में कराई गई प्राथमिकी : चिंटू कुमार के भाई चंदन कुमार ने 23 जुलाई 2023 को पारू थाना में गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों में प्राथमिकी कराई थी।
इसमें कहा था कि 14 जुलाई को उनका भाई चिंटू कुमार अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ बाइक से परीक्षा देने नीतीश्वर कॉलेज जा रहा था। फुलाढ़ चौक के निकट लापरवाही से बाइक चला रहे एक युवक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे चिंटू व विवेक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने चिंटू को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद युवक बाइक लेकर भाग गया। प्राथमिकी में इस घटना में शामिल बाइक का नंबर भी शामिल किया गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। बाइक मालिक संतोष कुमार ने 13 अगस्त 2024 को कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। उसकी ओर से बाइक मुक्त करने की अर्जी कोर्ट में दाखिल की गई। कोर्ट ने पारू थानाध्यक्ष से बाइक के संबंध में रिपोर्ट मांगी। बाद में बाइक मालिक की अर्जी पर कोर्ट ने डीटीओ से रिपोर्ट मांगी। इस वर्ष तीन मई को डीटीओ ने कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी। मामले के अनुसंधानकर्ता ने जांच पूरी नहीं होने के कारण बाइक जब्त रखने की रिपोर्ट सौंपी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।