ज्ञानज्योति में मनाया गया नर्सिंग डे
दरभंगा के ज्ञानज्योति स्कूल ऑफ नर्सिंग में फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया गया। राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता, सचिव रविंद्र कुमार और अन्य ने केक काटा और कार्यक्रम में भाग लिया।...

दरभंगा। ज्ञानज्योति स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिलावरपुर अललपट्टी, दरभंगा में फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्सिंग के जन्मदाता का जन्मदिन राज्यसभा सांसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता,संस्था के सचिव रविंद्र कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक यादव एवं शिक्षक ने केक काटकर मनाया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, संगीत, व छात्र-छात्राओं ने स्पीच दिया। संस्था के सचिव रविंद्र कुमार ने संसद डॉ. धर्मशीला गुप्ता को पाग-चादर, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक यादव, दिवाकर कुमार, कोमल कुमारी, प्रिया रंजन, प्रतिभा रानी, स्नेहा कुमारी, नितेश रमन, राजीव रंजन, गोलू कुमार, द्वितीय कुमारी, गमगम कुमारी, दीपक कुमार आदि थे।
डीएमसीएच में धूमधाम से मनाया गया नर्सेस डे दरभंगा। डीएमसीएच के गायनी विभाग के लेक्चर थिएटर में सोमवार को नर्सेस डे धूमधाम से मनाया गया। मौके पर अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थीं। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार भी वहां मौजूद थे। अधीक्षक ने कहा कि मरीजों की बेहतर सेवा के लिए उन्हें फ्लोरेंस नाइटेंगल से प्रेरणा लेनी चाहिए। कठिन परिस्थितियों में उनकी निस्वार्थ सेवा को आज भी याद किया जाता है। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन में आना गर्व की बात है। मरीजों की बेहतर सेवा कर पुण्य का भागी बना जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।