Massive Gathering of Shiva Devotees for Water Abhishek at Sundarnath Dham on Buddha Purnima बुद्ध पूर्णिमा पर सुंदर नाथ धाम में दस हजार शिव भक्तों ने कियो जलाभिषेक, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMassive Gathering of Shiva Devotees for Water Abhishek at Sundarnath Dham on Buddha Purnima

बुद्ध पूर्णिमा पर सुंदर नाथ धाम में दस हजार शिव भक्तों ने कियो जलाभिषेक

कुर्साकांटा के सुंदरनाथ धाम में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हजारों शिव भक्तों ने जलाभिषेक और पूजा अर्चना की। भक्तों ने शिव गंगा से जल भरकर शिवलिंग पर अर्पित किया और सुख, समृद्धि तथा शांति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 13 May 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा पर सुंदर नाथ धाम में दस हजार शिव भक्तों ने कियो जलाभिषेक

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के ऐतिहासिक मंदिर शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम सुंदरी में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने जलाभिषेक व पूजा अर्चना किया। पूजा अर्चना को लेकर सुबह से ही शिव भक्त मंदिर परिसर में जुटने लगे थे। शिव भक्त शिव गंगा में जलभर कर फुल, जल, बेलपत्र, दूध लेकर गर्भगृह स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि, शांति व निरोग रहने के लिए प्रार्थना किए। इस दौरान हर हर महादेव, ओम नम: शिवाय के जयकारे से मंदिर परिसर गुंजायमान होता रहा। इसके बाद शिव भक्त माता पार्वती मंदिर व बसहा मंदिर में पूजा अर्चना किए।

इस दौरान पुलिस प्रशासन व मंदिर कमिटी के सदस्य काफी सक्रिय दिखे। मंदिर के पुजारी सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद सुबह पांच बजे गर्भगृह को शिव भक्तों के लिए पट को खोल दिया गया था। वहीं कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर करीब 10 हजार शिवभक्तों ने जलाभिषेक किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।