नशा मुक्त भारत विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित
नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त

नोएडा, संवाददाता। सेक्टर - 39 स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को नशा मुक्त भारत विषय पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें इसमें वक्ताओं ने युवाओं से नशा छोड़कर आत्मविकास की ओर बढ़ने का आह्वान किया। 31यूपी छात्रा इकाई एनसीसी, 40यूपी इकाई एनसीसी और वैदिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में इस्कॉन सोलापुर एवं वर्तमान निदेशक पूर्व अध्यक्ष पार्थसारथी दास मुख्य वक्ता के रूप में रहे। उन्होंने कहा कि गर्बेज इन, गर्बेज आउट की अवधारणा को समझाते हुए बताया कि जैसे विचार हम ग्रहण करते हैं, वैसा ही हमारा जीवन बनता है।
प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता ने आधुनिक युग की लतों, विशेषकर सोशल मीडिया की लत पर चिंता जताई और विद्यार्थियों को सकारात्मक व संतुलित जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस मौके पर संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. सूक्ष्म रानी अनेजा, धर्मेंद्र कुमार और डॉ. गरिमा यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।