कार सवारों ने स्टंट बाजी की, वीडियो वायरल
Hapur News - फ़ोटो 217बता दे की गढ़ क्षेत्र के एक गांव में युवक की बारात में उसके कुछ साथी अपने कार में सवार होकर आए। जो कार्यक्र

कोतवाली क्षेत्र में बारात में दूल्हे के साथ आया गाड़ियों के काफिला में युवकों ने खतरनाक स्टंट बाजी की। जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। बता दे की गढ़ क्षेत्र के एक गांव में युवक की बारात में उसके कुछ साथी अपने कार में सवार होकर आए। जो कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पहले ही गांव के मुख्य मार्ग पर अपनी गाड़ियों में बैठकर तेज आवाज में गाने बजाने लगे और गाड़ी पर खड़े होकर डांस करते हुए स्टंटबाजी करने लगे। यह खतरनाक स्टंटबाजी देख ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। जिसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
इससे पहले भी इस तरह के वाहनों की स्टंट के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। जिससे असामाजिक तत्वों को ऐसा करने में बढ़ावा मिल रहा है। सीओ वरुण कुमार मिश्रा का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।