फुले मूवी देखने के लिए उमड़ी भीड़
Amroha News - अमरोहा। डा़ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति, भगवान गौतम बुद्ध जन्मोत्सव एवं स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को चेयरपर्सन शशि जैन, समाजसेवी हरि सिंह मौर

डा़ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति, भगवान गौतम बुद्ध जन्मोत्सव एवं स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को चेयरपर्सन शशि जैन, समाजसेवी हरि सिंह मौर्य, एसएमएस आईटी पॉलिटेक्निक कालेज के अध्यक्ष राजकुमार अरुण, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम अरुण, निखिल जैन व सैकड़ों दर्शकों संग शहर के आनंद महल सिनेमाघर में प्रदर्शित फूले मूवी देखी। इस अवसर पर डा़ अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष वरण सिंह ने कहा कि फिल्म में महात्मा ज्योतिबा फुले, प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले तथा उनकी सहयोगी शिक्षिका फातिमा शेख के जीवन-संघर्ष और इससे निकले परिणाम को सच्चाई के साथ दर्शाया गया है। महापुरुषों ने उस समय संघर्ष न किए होते तो भारत की आधी आबादी व दलित-पिछड़ों को शिक्षा, समानता एवं सामाजिक न्याय नहीं मिल पाता।
फिल्म देश के हर नागरिक को देखना चाहिए। उधर, बाबा साहेब डा़ भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के पदाधिकारियों संग भी सैकड़ों लोगों ने फिल्म को देखा। समाजसेवी हरिसिंह मौर्य ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावित्री बाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के दबे-कुचले, शोषित और वंचित लोगों के उत्थान के लिए एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस दौरान गौरव कुमार मौर्य, महेश कुमार योगाचार्य, दिवेश कुमार, डा. डी चंद्रा, डा़ मुनेंद्र मोहन, मुन्नालाल गौतम, सुरेंद्र कुमार व्यास, आशीष चंद्रा, जॉनी कुमार, नितिन कुमार कसेरवा, अंकित सिंह, देवेंद्र भगत, अखिलेश कुमार, इंद्रपाल सिंह, महेश कुमार, शब्द कुमार वाल्मीकि, डा़ रजनी रानी, डा़ रेनू वड्डा, निशि भूषण, सीमा रानी, रश्मि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।