Water Crisis Deepens in Kalabad Due to Pump Motor Failure कोटद्वार के कालाबड़ में पेयजल संकट गहराया, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsWater Crisis Deepens in Kalabad Due to Pump Motor Failure

कोटद्वार के कालाबड़ में पेयजल संकट गहराया

कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत कालाबड़ में डिग्री कॉलेज के पास स्थित जल संस्थान के नलकूप की मोटर फुंकने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। स्थिति य

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारMon, 12 May 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
कोटद्वार के कालाबड़ में पेयजल संकट गहराया

नगर निगम के अंतर्गत कालाबड़ में डिग्री कॉलेज के पास स्थित जल संस्थान के नलकूप की मोटर फुंकने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। स्थिति यह है कि लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। कालाबड़ निवासी गोपालकृष्ण बड़थ्वाल, बीरेंद्र सिंह नेगी, सचिन तोमर आदि ने बताया कि कालाबड़ में डिग्री कॉलेज के पास स्थित जल संस्थान के नलकूप की मोटर दो दिन पहले जल गई। जब पानी नहीं मिला, तो लोगों को आसपास के क्षेत्रों से सिर पर पानी ढोकर लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि नलकूप की मोटर बार-बार फुंकने से लोगों को आए दिन पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है।

इस नलकूप से कालाबड़, जौनपुर और आमपड़ाव क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति होती है। उन्होंने विभाग से शीघ्र ही मोटर ठीक कराकर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने व नलकूप ठीक होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों से पेयजल आपूर्ति कराने की मांग की है। उधर, जल संस्थान के अवर अभियंता त्रिभुवन गुसाईं ने बताया कि नलकूप की मोटर को ठीक करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। अगले दो दिनों में मोटर ठीक कराकर पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर क्षेत्र में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।