Bloody Clash Over Bike Parking in Dada Jalalpur Village Leaves 10 Injured बाइक खड़ी करने को लेकर खूनी संघर्ष में दस घायल, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsBloody Clash Over Bike Parking in Dada Jalalpur Village Leaves 10 Injured

बाइक खड़ी करने को लेकर खूनी संघर्ष में दस घायल

भगवानपुर, संवाददाता। डाडा जलालपुर गांव में रविवार रात को बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हमल

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 12 May 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
बाइक खड़ी करने को लेकर खूनी संघर्ष में दस घायल

डाडा जलालपुर गांव में रविवार रात को बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे से हमला और पथराव भी हुए। इस घटना में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है। सोमवार को मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। पुलिस ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में देर रात बाइक खड़ी करने की बातचीत को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और जमकर पथराव भी हुआ। इसमें दोनों पक्षों के करीब 10 लोग घायल हुए हैं। एक पक्ष ने पुलिस को बताया कि अक्षय, मोहित, अंशुल कश्यप, रोहित सैनी, शुभम कश्यप घायल हुए हैं। जबकि दूसरे पक्ष से सन्नी, हिमांशु, गंगाराम, रोबिन, सत्यम घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।