बाइक से गिरी महिला, हालत गंभीर
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में ओम प्रकाश मिश्रा की पत्नी मीरा और बेटे शिवम बाइक से गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। अनेहरा गांव के पास सड़क के गड्ढे में बाइक का पहिया गिरने से मीरा सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।...
कुंडा। गौरीगंज अमेठी के ताल खजूरी गांव निवासी ओम प्रकाश मिश्रा की पत्नी मीरा मिश्रा, बेटे शिवम के साथ बाइक से सोमवार को गंगा स्नान करने मानिकपुर जा रही थी। जैसे ही वह लोग संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अनेहरा गांव के सामने पहुंचे, सड़क के गड्ढे में बाइक का पहिया जाने से बाइक उछली तो मीरा सड़क पर जा गिरी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों की मदद से बेटा और घायल मां को सीएचसी में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में खान का पुरवा मझिलगांव निवासी जगदीश की 30 वर्षीय पत्नी ज्ञानमती अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गई।
परिजन घायल को सीएचसी में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।