Grand Celebration of Chhath Festival on the Sacred Ganges मोक्ष दायिनी गंगा मैया का छठ महोत्सव धूमधाम से मना, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsGrand Celebration of Chhath Festival on the Sacred Ganges

मोक्ष दायिनी गंगा मैया का छठ महोत्सव धूमधाम से मना

Hapur News - खास खबरकार्यक्रम -भजन कीर्तन में गंगा मैया की महिमा का हुआ गुणगान -भंडारा कर हजारों भक्तों को कढ़ी चावल का प्रसाद

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 12 May 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
मोक्ष दायिनी गंगा मैया का छठ महोत्सव धूमधाम से मना

ब्रजघाट, संवाददाता। मोक्षदायिनी गंगा मैया का छठ महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसकी भोग आरती मे ंदिल्ली समेत आसपास के राज्यों से आए हजारों भक्तों ने भाग लेकर पूण्यार्जित किया। मुक्ति धाम ब्रजघाट में सोमवार को पतित पावनी गंगा मैया का छठ महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। गंगा सभा समिति द्वारा आरती स्थल पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री पंडित विष्णु दत्त नागर, कोषाध्यक्ष संजय रस्तौगी, संचालक कपिल शर्मा, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा, मुख्य पुजारी योगेंद्र पहलवान, आचार्य मनोज तिवारी द्वारा गंगा मैया की भोग आरती से किया गया।

इसके उपरांत भंडारे का आयोजन कर देश की राजधानी समेत आसपास के राज्यों से आए हजारों भक्तों को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया गया। गंगा सभा आरती समिति के संचालक कपिल शर्मा ने कहा कि कलयुग के इसदौर में मोक्ष दायिनी गंगा मैया एक साक्षात देवी हैं, जिनके दर्शन मात्र से ही मनुष्य अपने सभी पापों से मुक्त होकर मनोवांछित फल का भागीदार बन जाता है। उन्होंने बताया कि जन्मोत्सव के उपरांत गंगा मैया का छठ महोत्सव मनाए जाने का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।