एक्युप्रेशर संस्थान में छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ
Prayagraj News - झूंसी में माता प्रसाद खेमका एक्युप्रेशर महाविद्यालय में छह दिवसीय प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य अतिथि डॉ वीके मिश्र ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सीमा पर तनाव के कारण कई प्रशिक्षु...

झूंसी। माता प्रसाद खेमका एक्युप्रेशर महाविद्यालय में छह दिवसीय प्रयोगात्मक (इंटर्नशिप) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ सोमवार को हुआ। शाहजहांपुर के सीएमओ और महाकुंभ के नोडल चिकित्साधिकारी डॉ वीके मिश्र मुख्य अतिथि रहे। संस्थान के निदेशक एवं प्रधानाचार्य एके द्विवेदी ने बताया कि सीमा पर तनाव के कारण अधिकांश प्रशिक्षु नहीं आ सके हैं, जिनके लिए शीघ्र ही अलग तिथि पर यह कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जाएगा। प्रो. प्रभात वर्मा ने इस कार्यशाला की रूपरेखा की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रो. रामकुमार शर्मा, प्रो. विशाल जायसवाल, प्रो. आलोक कमलिया, प्रो. अभय त्रिपाठी कमलेश त्रिपाठी, सोनल दुबे आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।