तेज आंधी टूटे पोल और तार से कई गांवों की बिजली 24 घंटे से बाधित
Gangapar News - मांडा। तेज आंधी के चलते भारतगंज कस्बे के कुछ मोहल्लों सहित कई गांवों की

तेज आंधी के चलते भारतगंज कस्बे के कुछ मोहल्लों सहित कई गांवों की बिजली पिछले 24 घंटे से बाधित है, जिससे उमस भरी भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गनीमत रहा कि क्षेत्र में कहीं भी जनहानि नहीं हुआ। शनिवार दोपहर बाद आयी तेज आंधी के चलते भारतगंज कस्बे के मोहम्मद अली रोड मोहल्ले में पूर्व चेयरमैन यासमीन खान के दरवाजे पर स्थित एक प्राचीन व विशाल नीम का पेड़ गिर गया था। पेड़ गिरने से बिजली के तीन पोल व तार भी टूट गये थे। तार व पोल 24 घंटे बाद रविवार सायं तक भी ठीक नहीं हो पाये, जिससे संबंधित मोहल्ले की बिजली अभी भी बाधित है।
इसी तरह भारतगंज क्षेत्र के गुड़गवां गांव के समीप आंधी के चलते शनिवार को जगह जगह विद्युत पोल टूट कर टेढ़े हो गये हैं, जिससे कई गांवों की बिजली बाधित है। इसके अलावा हाटा विद्युत उपकेंद्र से संबंधित शिवपुर गांव में ज्ञान चंद्र व फूल चंद्र के मकान के सामने स्थित एक पुराना नीम का पेड़ शनिवार को आयी तेज आंधी के चलते गिर गया था, जिससे तीन चार बिजली के पोल और तार भी टूट कर जमींदोज हो गये थे। गनीमत रहा कि कहीं भी जनहानि नहीं हुआ। विभागीय कर्मचारी व अधिकारी 24 घंटे बाद रविवार सायं तक भी संबधित गाँव की बिजली बहाल करना तो दूर, घटना स्थल देखने भी नहीं पहुंच पाये, जिससे तमाम गांवों की बिजली 24 घंटे से गायब है। भीषण गर्मी और लग्न बारात का समय होने के कारण बिजली न होने से संबंधित गांवों के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। विभिन्न पीड़ित गांवों के तमाम लोगों ने विभागीय अधिकारियों से ध्वस्त विद्युत व्यवस्था अविलंब बहाल किये जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।