जुलाई में शनि हो रहे वक्री, ज्योतिर्विद से जानें किन राशियों को मिलेंगे शुभ-अशुभ फल
Vakri Shani: शनि जुलाई में मीन राशि में वक्री होंगे। शनि के वक्री होने से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। जानें पंडित जी से वक्री शनि का राशियों पर प्रभाव-

Shani Vakri Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि सबसे धीमी गति के ग्रह हैं। शनि एक निश्चित समय में अपनी चाल, अवस्था व राशि में बदलाव करते हैं। शनि की स्थिति में होने वाला बदलाव सभी 12 राशियों पर प्रभाव डालता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, शनि 13 जुलाई 2025 को मीन राशि में वक्री होंगे और करीब 138 दिनों तक वक्री रहेंगे। शनि 28 नवंबर को मार्गी होंगे। शनि की वक्री चाल का अर्थ उलटी चाल से है। शनि की वक्री चाल का प्रभाव कुछ राशियों पर शुभ पड़ेगा तो कुछ राशियों पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ेगा। ज्योतिर्विद से जानें वक्री शनि का प्रभाव-
वक्री शनि का किन राशियों पर पड़ेगा शुभ-अशुभ प्रभाव-
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, वक्री शनि मेष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, कुंभ व मीन राशि वालों के लिए शुभ साबित होंगे। वक्री शनि के प्रभाव से इन राशि वालों को वित्त, करियर व व्यवसाय में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे। करियर में उन्नति मिल सकती है। व्यावसायिक सफलता भी प्राप्त होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि महसूस करेंगे।
इसके अलावा वृषभ, मिथुन, तुला व मकर राशि वालों पर वक्री शनि प्रतिकूल प्रभाव डालेंगे। इन राशि वालों को इस अवधि में आर्थिक, व्यावसायिक व करियर के दृष्टिकोण से सतर्क रहना चाहिए। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। परिस्थितियां प्रतिकूल रहने वाली हैं। यह समय बचकर पार करें।किसी भी तरह के निवेश से बचें, वरना नुकसान हो सकता है। मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं।