Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsYoung Poet Donates Competitive Books to Library in Memory of Martyr TR Kohli
पुस्तकालय को किताबें भेंट की
पिथौरागढ़ के मनकटिया में शहीद टीआर कोहली पुस्तकालय को युवा कवि डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने प्रतियोगी किताबें भेंट की। स्थानीय युवा सुनील कोहली ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की याद में पुस्तकालय खोला है,...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 12 May 2025 03:42 PM

पिथौरागढ़। मनकटिया के शहीद टीआर कोहली पुस्तकालय को युवा कवि डॉ. नीरज चंद्र जोशी ने प्रतियोगी किताबें भेंट की। स्थानीय युवा सुनील कोहली ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की स्मृति में गांव में पुस्तकालय खोला है, ताकि गरीब पृष्ठभूमि के बच्चों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने का एक मंच मिल सके। उन्होंने किताबों के लिए जोशी का आभार जताया है। यहां सोनिया कोहली, प्रेरणा सौन, ऋतु सौन, विक्रम सौन, रघुवर सौन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।