Fire from Stove Destroys Dalit s Home in Mamoli Village चूल्हे से निकली चिंगारी से मकान में लगी आग, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsFire from Stove Destroys Dalit s Home in Mamoli Village

चूल्हे से निकली चिंगारी से मकान में लगी आग

Gangapar News - आग से दलित का जला आशियाना, लाखों की क्षति मेजा। चूल्हे से निकली चिंगारी ने ममोली गांव एक दलित के मकान को जलाकर राख कर दिया। घटना स्थल के आसपास पानी क

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 12 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
चूल्हे से निकली चिंगारी से मकान में लगी आग

चूल्हे से निकली चिंगारी ने ममोली गांव में एक दलित के मकान को जलाकर राख कर दिया। घटना स्थल के आसपास पानी की व्यवस्था सही न होने से कमरे में रही मुर्गियां व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। चीख पुकार सुन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे सब कुछ नष्ट हो चुका था। ममोली गांव के मनीराज सोनकर गांव से कुछ दूर पहाड़ी पर भवन बना रखा है, इसी स्थान पर वह परिवार सहित रहते हैं। शाम को उनकी पत्नी ने चूल्हे पर दूध उबालने के लिए रखा था, रात को चूल्हे की आग भड़क उठी, पास में रखा इंर्धन तक आग पहुंची कच्चा मकान धू-धूकर जलने लगा।

मकान से आग उठता देख मनीराज व उसकी पत्नी चीख पुकार करने लगी। बच्चों को किसी तरह मकान से बाहर निकाल लिया, लेकिन जल्दवाजी में सामान व मुर्गी कमरे में पड़ी रह गई। इस घटना में तन के कपड़े को छोड़कर कुछ न बचा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।