चूल्हे से निकली चिंगारी से मकान में लगी आग
Gangapar News - आग से दलित का जला आशियाना, लाखों की क्षति मेजा। चूल्हे से निकली चिंगारी ने ममोली गांव एक दलित के मकान को जलाकर राख कर दिया। घटना स्थल के आसपास पानी क

चूल्हे से निकली चिंगारी ने ममोली गांव में एक दलित के मकान को जलाकर राख कर दिया। घटना स्थल के आसपास पानी की व्यवस्था सही न होने से कमरे में रही मुर्गियां व गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। चीख पुकार सुन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे सब कुछ नष्ट हो चुका था। ममोली गांव के मनीराज सोनकर गांव से कुछ दूर पहाड़ी पर भवन बना रखा है, इसी स्थान पर वह परिवार सहित रहते हैं। शाम को उनकी पत्नी ने चूल्हे पर दूध उबालने के लिए रखा था, रात को चूल्हे की आग भड़क उठी, पास में रखा इंर्धन तक आग पहुंची कच्चा मकान धू-धूकर जलने लगा।
मकान से आग उठता देख मनीराज व उसकी पत्नी चीख पुकार करने लगी। बच्चों को किसी तरह मकान से बाहर निकाल लिया, लेकिन जल्दवाजी में सामान व मुर्गी कमरे में पड़ी रह गई। इस घटना में तन के कपड़े को छोड़कर कुछ न बचा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।