District Jiu-Jitsu Training Camp Concludes in Nanakmatta Honors Participants खिलाड़ियों को दिया जू–जित्सु का प्रशिक्षण , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsDistrict Jiu-Jitsu Training Camp Concludes in Nanakmatta Honors Participants

खिलाड़ियों को दिया जू–जित्सु का प्रशिक्षण

रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय जू-जित्सु प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। पूर्व सैनिक सूबेदार हीरा चन्द और दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शंकर बसेरा ने प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 12 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
खिलाड़ियों को दिया जू–जित्सु का प्रशिक्षण

रुद्रपुर, संवाददाता। जिला जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर एवं दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी नानकमत्ता के तत्वावधान में नानकमत्ता साहिब के दीवान हॉल गुरुद्वारा में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय जू-जित्सु प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक सूबेदार हीरा चन्द एवं विशिष्ट अतिथि दक्ष स्पोर्ट्स एकेडमी नानकमत्ता के अध्यक्ष शंकर बसेरा ने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक सचिव सिहान किशोर सिंह ने बताया कि शिविर में जिले के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिविर में एशियन खिलाड़ी कमल सिंह ने खिलाड़ियों को जू-जित्सु नेवाजा, फाइटिंग इवेंट्स में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख तकनीकों एवं थ्रो का प्रशिक्षण दिया।

जिला महासचिव ऋषिपाल भारती ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय एवं एशियन जू-जित्सु प्रतियोगिताओं के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉकों में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जू-जित्सु एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, महासचिव विनय जोशी, सतीश जोशी, डीएसओ जानकी कार्की, जिला जू-जित्सु एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम आदि ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।