विराट कोहली के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने क्या कहा? हेड कोच ने करार दिया इस तरह का इंसान
Gautam Gambhir on Virat kohli Test Retirement: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर हेड कोच गौतम गंभीर ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की।

विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 36 वर्षीय कोहली 123 मैचों में 46.85 की औसत से 9230 रन जुटाने के बाद सबसे लंबे फॉर्मेट से रिटायर हुए। पूर्व भारतीय कप्तान के रिटायरमेंट पर फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। फैंस को यकीन नहीं हो रहा कि कोहली सबसे फॉर्मेट से हमेशा के लिए दूर हो गए हैं। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर रिएक्ट किया है।
गंभीर ने कोहली को शेर जैसे जुनून वाला इंसान करार दिया। गंभीर ने सोशल मीडिया पर कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''शेर की तरह जुनून वाला एक इंसान। तुम्हारी कमी खलेगी।'' भारत को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जाना है। ऐसे में कोहली का रिटायर होना किसी बड़े झटके से कम नहीं। हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी। कोहली और रोहित वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 30 शतक और 31 अर्धशतक ठोके। कोहली ने आखिरी टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला। उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी निराशाजनक रहा था। वह ऑस्ट्रेलिया में केवल एक शतक ही लगा सके। कोहली का कप्तानी का रिकॉर्ड लाजवाब रहा है। उन्होंने भारत को टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई। उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और वह दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के बाद सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे।
कोहली के संन्यास को 'एक युग का अंत' माना जा रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ''टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।''इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने कहा , ''भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली । सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा । विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली ।''