RSSMSSB: Rajasthan Staff Selection Board released the calendar of 21 recruitments including livestock assistant RSSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशुधन सहायक समेत 21 भर्तियों का कैलेंडर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSSMSSB: Rajasthan Staff Selection Board released the calendar of 21 recruitments including livestock assistant

RSSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशुधन सहायक समेत 21 भर्तियों का कैलेंडर

RSSMSSB Exam Calendar : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशुधन सहायक सीधी भर्ती और 20 अन्य कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
RSSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशुधन सहायक समेत 21 भर्तियों का कैलेंडर

RSSMSSB Exam Calendar : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया पशुधन सहायक सीधी भर्ती और 20 अन्य कॉन्ट्रेक्चुअल भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। इसके मुताबिक पुशधन सहायक भर्ती परीक्षा 13 जून को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ऑफलाइन मोड में होगी। संविदा लेखा सहायक भर्ती 2024 का आयोजन 16 जून को होगा। चयन बोर्ड के कैलेंडर में आप चेक कर सकते हैं कि आपकी परीक्षा किस दिन और कब आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए क्या समय रहेगा। ऑफलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी या ऑनलाइन मोड में आयोजित करवाई जाएगी।

- ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी के पद के लिए परीक्षा का आयोजन 02 जून 2025 को होगा।

- सामाजिक कार्यकर्ता (अनुबंधात्मक) के पद के लिए परीक्षा भी 2 जून को होगी।

- वरिष्ठ परामर्शदाता (अनुबंधात्मक) और लेखा सहायक (अनुबंधात्मक) के पदों की परीक्षा 03 जून 2025 को होगी।

- फिजियोथेरेपिस्ट सहायक (अनुबंधात्मक) के पद के लिए परीक्षा 04 जून 2025 को

- अस्पताल प्रशासक (अनुबंधात्मक) और पुनर्वास कार्यकर्ता (अनुबंधात्मक) के लिए परीक्षा 05 जून 2025 को निर्धारित की गई है।

- पुनर्वास कार्यकर्ता की परीक्षा 05 जून 2025 को निर्धारित की गई है।

- श्रवण रोग विशेषज्ञ (अनुबंधात्मक) और जैव चिकित्सा अभियंता (अनुबंधात्मक) के पदों की परीक्षा 06 जून 2025 को आयोजित होगी। जैव चिकित्सा अभियंता की परीक्षा इसी दिन दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक निर्धारित है।

- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (अनुबंधात्मक) की परीक्षा 08 जून 2025 को सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसका मोड ऑफलाइन रहेगा।

- सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल नर्स, नर्सिंग प्रभारी, नर्सिंग प्रशिक्षक और नर्सिंग ट्यूटर (संयुक्त भर्ती परीक्षा) के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 09 जून 2025 को सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक किया जाएगा। उसी दिन मनोचिकित्सा देखभाल नर्स (अनुबंधात्मक) के पद की परीक्षा दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, और इसका मोड भी ऑफलाइन रहेगा।

- डाटा एंट्री ऑपरेटर (अनुबंधात्मक) और क्षेत्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (अनुबंधात्मक) के पदों की परीक्षा 10 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। इस दिन क्षेत्र स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की परीक्षा भी होगी।

- चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन (अनुबंधात्मक) और कंपाउंडर आयुर्वेद (अनुबंधात्मक) के पदों के लिए परीक्षा 11 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

- कंपाउंडर आयुर्वेद की परीक्षा 11 जून को ही होगी।

- फार्मा सहायक (अनुबंधात्मक) और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (अनुबंधात्मक) के पदों की परीक्षा 12 जून 2025 को आयोजित की जाएगी।

- नर्स (अनुबंधात्मक) के पद की परीक्षा 13 जून 2025 को होगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|