छिनैती के तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, बाइक बरामद
Gonda News - गोण्डा पुलिस ने छिनैती के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला के घर के बाहर मोबाइल फोन छीनने के दौरान पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों से छीना गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक...

गोण्डा, संवाददाता। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने छिनैती करने के तीन आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है। पुलिस ने बताया कि रविवार को करीब 11 बजे थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बुधई पुरवा निवासिनी महिला वंदना पत्नी मुकेश अपने घर के दरवाजे पर टहल रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया गया। महिला के शोर मचाने पर थाना कोतवाली नगर की गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों अभियुक्तों को तिवारी बाजार ब्रह्म बाबा स्थान से गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्तों के कब्जे से छीना गया एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकित पाण्डेय पुत्र शेषनाथ पाण्डेय, संजय पाण्डेय पुत्र हरिनारायण पाण्डेय व सुधीर चौबे पुत्र सुरेश बहादुर चौबे निवासीगण मोकलपुर के रूप में हुई। गिरफ्तारी में दरोगा दिनेश राय, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, सुरेश सिंह व हरेन्द्र और सिपाही हरिश्चन्द्र राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।