जसपुर : बरसात से पहले नालों की सफाई शुरू
डीएम,एसडीएम के निर्देश पर अलर्ट हुई निकायों ने कीटनाशक का छिड़काव एवं नालों की सफाई करानी शुरू कर दी है। इससे बरसात में लोगों को जलभराव एवं डेंगू से नि

जसपुर, संवाददाता । डीएम, एसडीएम के निर्देश के बाद निकायों ने कीटनाशक का छिड़काव और नालों की सफाई करानी शुरू कर दी है। इससे बरसात में लोगों को जलभराव और डेंगू से निजात मिलेगी। बीते दिनों डीएम नितिन भदौरिया और एसडीएम चतर सिंह चौहान ने निकाय क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम को कीटनाशक का छिड़काव और नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगर पालिका जसपुर और नगर पंचायत महुआडाबरा में अफसरों ने निकायों में कीटनाशक और छोटे, बड़े नालों की सफाई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। ईओ शाहिद अली, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट ने बताया कि नगर में पानी की निकासी चार बड़े नालों से होती है।
इनके साफ न होने पर मेन बाजार, मोहल्ला जटवारा गूल, और चूने वाली गली में हल्की बारिश के बाद पानी भर जाता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए सफाई कर्मियों की टीम को तली झाड़ सफाई के लिए लगाया है। नगर पंचायत महुवाडाबरा में छोटे बड़े नालों की सफाई कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। अध्यक्ष गायत्री देवी ने बताया कि बारिश में बड़े नालों से बहकर पानी बाहर न आये, इसलिए बड़े नालों सफाई पहले कराई जाएगी। ईओ अदित्य जोशी ने कहा कि प्लान के तहत छोटे नालों का साफ कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।