भाजपा हर गांव में करा रही विकास कार्य
Mainpuri News - बिछवां। सोमवार को ग्राम पंचायत सांडा के मजरा मधुपुरी में नवनिर्मित सीसी रोड की पट्टिका का अनावरण विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने किया।

सोमवार को ग्राम पंचायत सांडा के मजरा मधुपुरी में नवनिर्मित सीसी रोड की पट्टिका का अनावरण विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने किया। कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी निधि का पूरा रुपया क्षेत्र की जनता के लिए दिया है। उनसे पूर्व जितने भी विधायक हुए है उन्होंने अपनी सारी निधि निजी विद्यालयों को दी और बंदर बांट किया गया। उन्होंने विधानसभा में सड़कों के चौड़ीकरण, सड़कों व रोड का निर्माण व पेयजल की व्यवस्था को सही कराया है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, ठेकेदार बोबी मिश्रा, जिप सदस्य सुनील राजपूत, जितेंद्र राजपूत, विजय विक्रम, कौशलेंद्र कुशवाह, सचिव केके मिश्रा, विमलेश तिवारी, बीपी राजपूत, गौरव शाक्य, विशाल चतुर्वेदी, धर्मवीर यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।