सहरसा : पंचगछिया में वृद्धा पेंशन लाभार्थी का चला हस्ताक्षर अभियान
सत्तर कटैया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम वृद्धा पेंशन लाभार्थी का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्व प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में वन नेशन, वन पेंशन की मांग की गई। युवा नेत्री मधु...

सत्तर कटैया। एक संवाददाता पंचगछिया पंचायत के वार्ड नं. 2 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम वृद्धा पेंशन लाभार्थी का हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। पूर्व प्रखंड प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता एवं युवा नेत्री मधु आनन्द के संचालन में हुये इस कार्यक्रम में वन नेशन, वन पेंशन लागू करने की मांग की गई। युवा नेत्री मधु आनन्द एवं पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने भारत के अन्य राज्यों के तर्ज पर बिहार में भी वृद्धा पेंशन लाभार्थियों को पेंशन देने की मांग की है ताकि उसकी जीविका इस मंहगाई में चल सके। युवा नेत्री ने बताया कि पंचगछिया पंचायत के हर वार्ड में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री को एक हस्ताक्षर युक्त प्रति सौंपी जायेगी।
इस मांग के पूरी नहीं होने पर प्रखण्ड एवं जिला स्तर पर चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन की भी बात बताई गई। इस मौके पर सरपंच विनय कुमार ठाकुर, उप मुखिया किशन शर्मा, उउप सरपंच छोटकन रजक, विकास झा, सावित्री देवी, शुशीला देवी, नीलम देवी, मनोज शर्मा, गौरव ठाकुर, प्रशांत झा, रामप्रसाद शर्मा, विकास राय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।