सड़क हादसों में दो महिलाओं की गई जान
Mainpuri News - मैनपुरी। अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। शहर के भदावर हाउस के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई तथा उसका पुत्र ग

अलग-अलग सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत हो गई। शहर के भदावर हाउस के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई तथा उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी घटना राधारमन रोड पर पाल नगर के निकट की है। यहां भी ट्रैक्टर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के हवाले कर दिया। दोनों ही घटनाओं की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर कूप निवासी विमला देवी पत्नी रामनाथ अपने भतीजे नागेंद्र के साथ सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने भाई को देखने गईं थी।
विमला सैफई में भर्ती अपने भाई को देखकर लौट रही थी। भदावर हाउस के निकट ट्रैक्टर की टक्कर से उनकी मौत हो गई। घटना में भतीजा नागेंद्र भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। दूसरी घटना राधारमन रोड पर पाल नगर के निकट हुई। यहां कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम वीरपुर निवासी मिथलेश पत्नी रामनिवास अपने पुत्र आशीष के साथ जा रही थी। तभी उन्हें ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे मिथलेश की मौत हो गई, उनका पुत्र आशीष गंभीर घायल हो गया। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।