प्राचीन पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी लच्छू दास का निधन, पूरे क्षेत्र के लिए अपूर्णिनिय छति
सरायकेला के पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मी दास का आकस्मिक निधन हो गया है। यह घटना सरायकेला वासियों एवं ब्राह्मण समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। लच्छू दास एक ज्ञानी एवं अच्छे व्यवहार वाले...
सरायकेला।सरायकेला के सबसे प्राचीन एवं सबसे पुराने एवं प्रसिद्ध मंदिरों में से एक पंचमुखी शिव मंदिर के मुख्य पुजारी लक्ष्मी दास का रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया है। पूरे सरायकेला वासियों एवं ब्राह्मण समाज के लिए अपूरणीय छति है। मालूम हो कि लच्छू दास सबसे पुराने पुजारियों एवं अच्छे ज्ञानी ब्राह्मणों में से एक थे। जिनका सरायकेला में एक अलग ही सम्मान और पहचान था वे बहुत ही अच्छे नेक और मृदभासी पुजारी थे उनके आकस्मिक निधन से पूरे सरायकेला वासियों में शोक की लहर है। उनके अच्छे व्यवहार और अच्छे ज्ञान के वजह से उन्हें बड़े-बड़े पूजा, विवाह, शुभ काम एवं गृह प्रवेश से लेकर सभी चीजों को लेकर दूर दराज से भी लोग उन्हें बुलाते थे।
उनके निधन से ब्रह्मांड समाज, उड़िया समाज समेत पूरे जिले वासियों से लेकर सभी वर्ग के लोगों में आहत पहुंची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।