विराट कोहली के संन्यास पर क्रिकेट जगत की कैसी रही प्रतिक्रिया, जानिए सहवाग-जयसूर्या और डिविलियर्स ने क्या कहा
36 वर्ष के कोहली ने 123 मैचों में 30 शतक समेत 9230 रन बनाने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्रिकेट जगत ने उन्हें आगे के लिए शुभकामनाए देते हुए टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की।

भारत के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने सोमवार (12 मई) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रोहित शर्मा के बाद टेस्ट क्रिकेट से विराट कोहली के संन्यास को ‘एक युग का अंत’ करार देते हुए क्रिकेट समुदाय ने इस महान बल्लेबाज की तारीफों के पुल बांधे हैं। खेल के सबसे लंबे प्रारूप में विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। कईयों का मानना है कि मौजूदा समय में टी20 क्रिकेट के चलते फीकी पड़ती टेस्ट क्रिकेट की चमक को नई ऊर्जा देने में कोहली का बहुत बड़ा योगदान रहा है। छत्तीस वर्षीय कोहली ने पिछले साल ही टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था। अब वह सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलेंगे।
वर्ष 2011 में पदार्पण करने के बाद से कोहली ने भारत को इस प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बनाया और 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई। कोहली के संन्यास पर आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा ,‘‘ शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट कोहली। टी20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाये रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिये धन्यवाद।’’
कोहली के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स ने कहा, ''मेरे बिस्किट (विराट कोहली) को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। एक सच्चा दिग्गज!
उनके पूर्व साथी क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने लिखा ,‘‘ आपके साथ खेलने का सफर खास रहा। इतनी सारी शानदार यादें और साझेदारियां। शानदार टेस्ट कैरियर पर बधाई।’’ पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लिखा ,‘‘ बेहतरीन टेस्ट कैरियर पर बधाई विराट कोहली । कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली । आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया ।’’
सनथ जयसूर्या ने कहा, ''विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं। जहां दुनिया आपकी क्रिकेट प्रतिभा और रिकॉर्ड का जश्न मनाती है, मैं सबसे ज्यादा आपकी फिटनेस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और पर्दे के पीछे आपके द्वारा किए गए त्याग की प्रशंसा करता हूं।''
हरभजन सिंह ने लिखा, ''विराट, हमने वो दौर जिया है। हमने एक साथ मिलकर चुनौतियों का सामना किया, टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को गर्व के साथ जिया। सफेद कपड़ों में आपकी बल्लेबाजी सिर्फ संख्या के मामले में ही नहीं, बल्कि इरादे, तीव्रता और प्रेरणा के मामले में भी ख़ास है। आगे के लिए शुभकामनाएं।''
वसीम जाफर ने लिखा, ''मुझे लगता है कि उनके पास तीन साल और थे। लेकिन उनके निर्णय का सम्मान होना चाहिए। विराट के रहते टेस्ट क्रिकेट कभी बोरिंग नहीं रहा। उनकी मौजूदगी ही लाखों लोगों की निगाहें खींच लाती थी। पीढ़ी में एक बार आने वाला खिलाड़ी। आपकी कमी खलेगी कोहली, सफल करियर के लिए बधाई।''
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ''विराट, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। जब से मैंने तुम्हें देखा है, तभी से मुझे पता है कि तुम खास हो। तुमने जो तीव्रता दिखाई और जिस जुनून के साथ तुमने टेस्ट क्रिकेट खेला, उसे देखना वाकई मजेदार था। तुम टेस्ट क्रिकेट के एक बेहतरीन राजदूत थे और वन डे क्रिकेट में तुम्हारे लिए आने वाले समय की शुभकामनाएं।''