शिविर लगाकर किया संदिग्धों का सत्यापन
नई टिहरी, संवाददाता। पुलिस इन दिनों तत्परता से जनपद में संदिग्धों का सत्यापन शिविर लगाकर कर रही है। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने सभी थानों को सत्यापन अभियान

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत बाहरी और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच लगातार की जा रही है। जिसके चलते थाना नई टिहरी पुलिस ने कोटी कालोनी में सत्यापन शिविर लगाकर लोगों को किरायदारों, नौकरों, फड़ फेरी वालों व मजदूरों बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के सत्यापन किया है। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में आकर सत्यापन शिविर में भाग तत्परता से ले रहे हैं। पुलिस की इस पहल को प्रोत्साहित करने का काम कर रहे हैं। यात्राकाल में सत्यापन को सुरक्षा की दृष्टि से भी बहुत एहम माना जा रहा है। थाना मुनि की रेती, लंबगांव और छाम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करते हुए सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।