Why Virat Kohli mentioned 269 in his retirement post memories refreshed after 14 years आखिर क्या है 269, जिसका कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में किया जिक्र, 14 साल बाद यादें हुई ताजा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why Virat Kohli mentioned 269 in his retirement post memories refreshed after 14 years

आखिर क्या है 269, जिसका कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में किया जिक्र, 14 साल बाद यादें हुई ताजा

Virat kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा ह दिया है। कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में 269 का जिक्र किया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 02:23 PM
share Share
Follow Us on
आखिर क्या है 269, जिसका कोहली ने रिटायरमेंट पोस्ट में किया जिक्र, 14 साल बाद यादें हुई ताजा

Virat kohli Test Retirement: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले कोहली अब सिर्फ भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेलेंगे। 36 वर्षीय कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर संन्यास की जानकारी दी। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पोस्ट में हैशटैग 269 का जिक्र किया था, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। चलिए, आपको इसका मतलब बताते हैं। 14 साल बाद यादें ताजा हुई हैं।

आखिर क्या है हैशटैग 269?

कोहली ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 269वें खिलाड़ी थे। उन्होंने टेस्ट से संन्यास की घोषणा करते हुए इसीलिए #269 का इस्तेमाल किया। कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला। उन्होंने अपने करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले और 9230 रन बनाए। उनका औसत 46.85 का रहा। कोहली के बल्ले से टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले।

ये भी पढ़ें:कोहली के वो 10 टेस्ट रिकॉर्ड, जिन्हें कभी नहीं भूलेगी दुनिया; कप्तानी रही लाजवाब

कोहली ने पोस्ट में क्या कहा?

कोहली ने पोस्ट में कहा, ''टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 14 साल पहले ‘बैगी ब्लू’ पहनी थी। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना अंदरूनी रूप से बहुत ही व्यक्तिगत होता है। शांति से मेहनत करना, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन ये पल हमेशा आपके साथ रहते हैं।''

ये भी पढ़ें:मनाते रह गए दिग्गज, मगर नहीं माने विराट...तोड़ लिया रेड बॉल से नाता

'फॉर्मेट से दूर जाना आसान नहीं'

उन्होंने आगे लिखा, ''जब मैं खेल के इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है। लेकिन यह सही लगता है। मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है। मैं खेल के लिए, जिन लोगों के साथ मैदान में खेला और हर उस व्यक्ति के लिए दिल में आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस खेल के दौरान खेलते हुए देखा है। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269 सानिंग ऑफ।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |