vastu tips for office and shop vastu shastra ke niyam Vastu Tips : ऑफिस या दुकान में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़vastu tips for office and shop vastu shastra ke niyam

Vastu Tips : ऑफिस या दुकान में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान

Vastu Tips For Office Shop : वास्तु शास्त्र में दुकान और ऑफिस के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। वास्तु के नियमों का ध्यान रखकर व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है। दुकान या ऑफिस का वास्तु सही होने पर जीवन सुखमय रहता है।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
Vastu Tips : ऑफिस या दुकान में वास्तु की इन बातों का रखें ध्यान

Vastu Tips For Office Shop : वास्तु शास्त्र में दुकान और ऑफिस के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। वास्तु के नियमों का ध्यान रखकर व्यक्ति सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है। दुकान या ऑफिस का वास्तु सही होने पर जीवन सुखमय रहता है। वहीं वास्तु दोष होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं, दुकान या ऑफिस में वास्तु की किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

ऑफिस का वास्तु :

अकाउंटेंट डिपार्टमेंट उत्तर दिशा में

वास्तुशास्त्र के अनुसार ऑफिस में कैशियर समेत अकाउंटेंट डिपार्टमेंट उत्तर की ओर होना चाहिए।

अतिथियों के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा

अतिथियों के बैठने की जगह वायव्य कोण(उत्तर-पश्चिम दिशा) में होनी चाहिए।

ऑफिस का एंट्रेस

ऑफिस का एंट्रेस गेट उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

सभी सामान व्यवस्थित ढंग से रखा हुआ हो

ऑफिस में टेबल पर प्लांट, वॉच,ग्लोब,नोटपैड,पेन इत्यादि को व्यवस्थित ढंग से रखना शुभ माना जाता है।

दुकान का वास्तु

अग्नि कोण में करें ये उपाय

वास्तुशास्त्र के अनुसार दुकान के अग्नि कोण में थोड़े गोमती चक्र एक लाल कांच की प्याली में रखें।

स्वास्तिक बनाएं

वास्तुशास्त्र के अनुसार अपनी सीट के पीछे एक केसर का स्वास्तिक किसी शुभ मुहूर्त या नक्षत्र में सगुण स्वर में बनाएं। प्रतिदिन जब भी घर से निकलें तो मीठा खाकर एवं पानी पीकर निकलें।

तिजोरी

वास्तुशास्त्र के अनुसार दुकान में तिजोरी दक्षिण या पश्चिम की दीवार के सहारे होना चाहिए। इस जगह पर तिजोरी होना शुभ होता है।

काउंटर

वास्तुशास्त्र के अनुसर दुकान में काउंटर ऐसी जगह होना चाहिए, जहां विक्रेत का मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो और ग्राहक का मुख दक्षिण या पश्चिम दिशा में हो।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा?
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!