A constable committed suicide by shooting himself in police line Jahanabad wife died of cancer what SP said पुलिस लाइन में सिपाही ने गोली मार की आत्महत्या, कैंसर से मर चुकी है पत्नी; क्या बोले एसपी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsA constable committed suicide by shooting himself in police line Jahanabad wife died of cancer what SP said

पुलिस लाइन में सिपाही ने गोली मार की आत्महत्या, कैंसर से मर चुकी है पत्नी; क्या बोले एसपी

बकौल एसपी मृतक सिपाही विनोद चौधरी 2011 बैच के गया जिला के परैया थाना अंतर्गत रामडीह गांव के रहने वाले थे। वे अपने पारिवारिक कारणों की वजह से काफी दिन से परेशान चल रहे थे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 11 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस लाइन में सिपाही ने गोली मार की आत्महत्या, कैंसर से मर चुकी है पत्नी; क्या बोले एसपी

बिहार के जहानाबाद में एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। पुलिस लाइन में रविवार को 2011 बैच के सिपाही विनोद चौधरी ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लाइन के सभी सिपाही घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक सिपाही विनोद चौधरी 2011 बैच के गया जिला के परैया थाना अंतर्गत रामडीह गांव के रहने वाले थे। वे अपने पारिवारिक कारणों की वजह से काफी दिन से परेशान चल रहे थे। मृतक की पत्नी भी कैंसर रोग से ग्रसित थी। इस वजह से 17 मार्च को उनकी मृत्यु भी हो गई थी। उसके उपरांत लगातार डिप्रेशन में थे। शायद इन्हें सब कारणों के वजह से खुद को गोली मार कर आत्महत्या की गई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:बारात देख रहे लड़के को पीटने लगे दबंग, बचाने गए 75 साल के पिता को पीट-पीट कर मार

एसपी ने बताया कि मृतक के परिजन पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं। घटना के बारे में लोग जैसा लिख कर देंगे उन्ही के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की है। वहीं पुलिस लाइन पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रोकर कर बुरा हाल है। फिलहाल जहानाबाद नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं पुलिस द्वारा आगे कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:देवर-भाभी ने खेला खूनी खेल, 2 लाख देकर छोटे भाई ने बड़े को मरवा दी गोली

बिहार में पुलिस कर्मियों द्वारा खुद के हथियार से गोली मारकर आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जहानाबाद में पहले भी पुलिसकर्मी के आत्महत्या की घटना हो चुकी है। राज्य में कई महिला सिपाहियों ने बैरक या क्वार्टर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सिपाही के साथ अफसर भी ऐसा कर चुके हैं। साथी पुलिसकर्मी को गोली मारकर हत्या की वारदात भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:सिर काटकर युवक की हत्या, लाइब्रेरी की छत पर शव बरामद; बिहार में खूनी तांडव