महोबा में चलती कार में लगी आग, आठ बाराती झुलसे
Mohoba News - महोबा में एक बारात लेकर जा रही कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र...
महोबा। बारात लेकर जा रही कार में एकाएक आग लग गई। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया है। रविवार को देर रात कुलपहाड़ कोतवाली के मोहारी गांव से बारात मारुति वैन में जा रही थी। जैसे ही कार तेइया गांव के पास पहुंची कार में एकाएक आग लग गई, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया। असंतुलित होकर कार सड़क किनारे पलट गई।
घटना के बाद कार सवारों में चीखपुकार मच गई। राहगीरों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई कार में सवार रमेश पुत्र रामसेवक, रोहित पुत्र दुर्जन, रामसेवक पुत्र मुन्नू, सनी पुत्र उमाशंकर, विपिन राजपूत पुत्र केसव, जगत सिंह पुत्र श्री लाल, जय हिंद पुत्र नंदलाल, राम आदि घायल हो गए कार में फंसे लोगों को राहगीरों की मदद से बाहर निकला गया। सूचना पर सीओ हर्षिता गंगवार ने पुलिस के साथ पहुंचकर जानकारी हासिल की। पनवाडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से घायलों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया ।अनुमान लगाया जा रहा है कि कार शार्ट सर्किट से आग लगी जिसके बाद संतुलन बिगड़ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।