Desperate Plea for Water Connection Champawat Resident Appeals to CM Dhami हर घर नल योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रहा है ग्रामीण, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsDesperate Plea for Water Connection Champawat Resident Appeals to CM Dhami

हर घर नल योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रहा है ग्रामीण

चम्पावत के स्वांला निवासी कृष्णानंद भट्ट हर घर नल योजना से वंचित हैं। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बावजूद कोई समाधान नहीं मिला। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतMon, 12 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
हर घर नल योजना का लाभ लेने के लिए दर-दर भटक रहा है ग्रामीण

चम्पावत। जिले के ग्राम पंचायत स्वांला निवासी कृष्णानंद भट्ट हर घर नल योजना से वंचित होने के बाद कनेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो सका है। कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी गरीब तबके के परिवारों की लिए कारगर नहीं दिख रहा है। स्वांला निवासी कृष्णानंद भट्ट ने बताया कि अब उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर इसमें कार्रवाई की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि एक तरफ सीएम पुष्कर सिंह धामी चम्पावत जिले को मॉडल जिले के रूप में विकसित करने की बात कर रहें हैं, वहीं दूसरी तरफ विभाग और अधिकारी इसमें पलीता लगा रहे हैं।

कहा कि स्वांला में हर घर नल योजना के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी। लेकिन अनेक बार कहने के बाद भी उनके यहां अभी तक कनेक्शन नहीं है। जिससे उन्हें अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार की ओर से पुरानी लाइन बंद करके नई योजना ऐसी जगह से डाल दी गई है जहां से गरीब परिवार के लोगों को हर घर नल योजना से वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पानी न होने से काफी दूर से उन्हें पानी ढो कर प्यास बुझानी पड़ रही है। जबकि इस संबंध में अनेक बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के साथ-साथ ठेकेदार को भी सूचित किया गया है। लेकिन समाधान न होने के बाद अब पीड़ित ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर जल्दी समाधान की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।