दलकी गांव में शुरु हुआ हरि संकीर्तन, 14 मई को होगा समापन
चक्रधरपुर प्रखंड के दलकी प्रधान टोला में श्री श्री हरि संकीर्तन मंडली द्वारा दो दिवसीय हरि संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। पूजा अर्चना के बाद प्रभु नाम का जाप शुरू हुआ, जिससे क्षेत्र भक्तिमय हो गया। मंगलवार...
चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के दलकी प्रधान टोला में श्री श्री हरि संकीर्तन मंडली के तत्वाधान में दो दिवसीय हरि संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। सोमवार की सुबह विधिवत पूजा अर्चना किया गया। जिसके बाद दोपहर से प्रभु नाम का जाप आरंभ हुआ। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। मंगलवार को राधा गोविंद रात्रि जागरण तथा बुधवार को संकीर्तन का समापन होगा। संकीर्तन में श्याम दास गोस्वामी लागाडीह पुरुलिया, भरत दास गोस्वामी लादुपडीह, भीमसेन दास गोस्वामी साड़ो ईचागढ़, गणपति दास गोस्वमी महिला मंडली, शंकर अधिकारी महिल मंडली, पिंटु मंडल महिला मंडली तथा अमन पतिहार झाड़ग्राम महिला मंडल द्वारा हरि नाम का जाप किया जा रहा हैं।
इस मौके पर वैधनाथ प्रधान, बंशीधर प्रधान, कार्तिक प्रधान, मनोज प्रधान, मनबोध प्रधान, गौतम प्रधान, निताई, सुमंत, आकाश, राकेश, शेखर, इंद्रजीत, सत्यवान, कमलेश प्रधान, गणेश प्रधान, नवीन, परमेश, योगेन्द्र, पिंटू, रितेश, राहुल, भोला, सरोज, जगन्नाथ प्रधान समेत समस्म गौड़ परिवार शामिल हुए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।