डंपर की टक्कर से महिला की मौत, पति गंभीर
Kausambi News - नेवादा में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक और खलासी वाहन छोड़कर भाग गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल...

नेवादा, हिन्दुस्तान संवाद सरायअकिल थाने के धारूपुर गांव के समीप सोमवार सुबह बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार डंपर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला डंपर के पहिया के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों को आता देख चालक और खलासी वाहन को छोड़कर भाग निकले। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। पिपरी थाने के दुर्गापुर गांव निवासी शिवलाल सोमवार सुबह 35 वर्षीय पत्नी कलावती को बाइक पर बैठाकर प्रयागराज के इमिलिया गांव में मसुरिया माता का दर्शन करने जा रहा था।
धारूपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ओवरलोड बालू लदे डंपर ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक के पीछे बैठी महिला छिटक कर डंपर के पहियों के नीचे आ गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत भागने लगा। इससे बाइक में फंसा शिवलाल घिसटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों से घिरता देख चालक और खलासी डंपर छोड़ बिगहरा गांव की ओर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल शिवलाल को सीएचसी सरायअकिल में भर्ती कराने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।