डिलीवरी ब्वॉय से लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Gangapar News - सैदाबाद। बीते सात व आठ मई को फाइनेंसर व डिलीवरी ब्वॉय से लूट के चार

बीते सात व आठ मई को फाइनेंसर व डिलीवरी ब्वॉय से लूट के चार आरोपियों को हंडिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद किया है। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने पीयूष पांडेय पुत्र राजेश पांडेय अंदावा रसूलपुर, रजनीश पांडेय उर्फ गोलू पुत्र चंद्रभूषण पांडेय निवासी अर्जुनपट्टी, आयुष पांडेय पुत्र विजय पांडेय हनुमानगंज रामनाथपुर थाना सरायइनायत, शनि उर्फ पंकज यादव पुत्र फूलचंद्र यादव निवासी सरायपीथा को थाना क्षेत्र के भेस्की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बाइक, मोबाइल फोन, टैबलेट बरामद किया गया है।
लुटेरों ने बीते सात व आठ मई को हंडिया एसीपी आवास से महज कुछ दूरी पर लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया था। एक घटना थाना क्षेत्र के जैतापुर गांव में लुटेरों ने कारित की थी। हंडिया थाना क्षेत्र के बभनियां तारा गनेशीपुर निवासी विरेन्द्र कुमार पुत्र राजबहादुर सिंह डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। दोपहर में पार्सल डिलीवरी के काम से जा रहा था। हंडिया थाना के मुंगराव और बगहा के बीच सरकारी ट्यूवेल के सामने रोड पर तीन अज्ञात लुटेरों ने वीरेंद्र की बाइक रोकी। लुटेरों ने चाकू की नोक पर उसकी जेब में रखे 6265 रु व मोबाइल लूट लिया। लूटने के बाद तीनों लुटेरे लाल रंग की अपाचे बाइक से भाग गए। दूसरी घटना डिलीवरी ब्वॉय शिव नरेश यादव के साथ भेस्की रेलवे ब्रिज पर हुई, इसी तरह सात मई को गीता ज्ञान मन्दिर के आगे पहुंचा तभी पल्सर सवार तीन लुटेरे महेन्द्र की बाइक को धक्का देकर गिरा दिया व उसको चाकू सटाकर उसके पास से 4800 रुपये नकद व मोबाइल लूट ली। चौथी घटना में लुटेरों ने स्मॉल फाइनेंस कंपनी के फाइनेंसर बृजेश मिश्रा को निशान बनाया था। मुंगरांव मोड रेलवे क्रासिंग पार करने के दौरान काली पल्सर सवार तीन लोगों ने मोबाइल, टैबलेट व जेब में रखे रुपये लूटकर हाईवे की तरफ भाग गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।