Brutal Attack on Family in Bahugari Village Police Initiates Investigation घर में घुसकर किया हमला, पूरे कुबने को पीटा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBrutal Attack on Family in Bahugari Village Police Initiates Investigation

घर में घुसकर किया हमला, पूरे कुबने को पीटा

Kausambi News - मंझनपुर के बहुगरी गांव में रविवार को पड़ोसियों ने एक परिवार पर हमला किया। अधेड़ राजू कुमार को बेरहमी से पीटा गया और उसकी बेटी, मां और पत्नी को भी चोटें आईं। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 12 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर किया हमला, पूरे कुबने को पीटा

मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल थाना क्षेत्र के बहुगरी गांव में रविवार की सुबह पड़ोसियों ने घर में घुसकर हमला बोल दिया। अधेड़ को बेरहमी से पीटा गया। बीचबचाव को परिजन आए तो उनको भी घायल कर दिया गया। सरायअकिल थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल के बहुगरी निवासी राजू कुमार पुत्र स्व. रामभजन सरोज ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार की शाम को खेतों की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क में शराब पीकर पड़े गांव के ही विजय लाल पुत्र धर्मपाल सरोज ने उसको गाली-गलौज देना शुरू कर दिया।

वह वापस चला आया। रविवार की सुबह विजय लाल ने अपने साथी हुबलाल, शिवबाबू, जुगून प्रसाद के साथ उसके घर पर धावा बोल दिया। लाठी डंडा लेकर आए लोगों ने घर में घुसते ही उसको पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसकी बेटी शिवानी, मां भैय्यनिया और पत्नी फूलकली आई तो उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस दौरान उसकी पत्नी के गले से सोने का लॉकेट भी पार कर दिया गया। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बीचबचाव कर मामला शांत कराया। राजू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी विजय लाल, हुबलाल, शिवबाबू और जुगनू प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।