Police Bust High-Tech Gang of Thieves in Sant Kabir Nagar मॉरीशस से लौटे, दोस्ती में गैंग में शामिल हो गए राधारमन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPolice Bust High-Tech Gang of Thieves in Sant Kabir Nagar

मॉरीशस से लौटे, दोस्ती में गैंग में शामिल हो गए राधारमन

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोरों का

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 12 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
मॉरीशस से लौटे, दोस्ती में गैंग में शामिल हो गए राधारमन

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोरों का गैंग गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों में वारदात को अंजाम देता था। वारदात से पहले गैंग के सदस्य बाइक से घूम कर बंद मकानों की रेकी करते थे, फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। गैंग का एक सदस्य तो पांच महीने पहले ही मॉरीशस से लौटा था और गैंग में शामिल हुआ था। सिर्फ अपने शौक पूरा करने के लिए गैंग चोरी करता था और नेपाल जाकर मनोरंजन पर रकम खर्च करता था। गैंग के सदस्यों के कारनामे सुनकर पुलिस वाले दंग रह गए। जेल जाने से पूर्व पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं।

एसपी संदीप कुमार मीना के मुताबिक पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आरोपी राधारमन पुरी मॉरीशस में रहकर नौकरी करता था। दिसंबर 2024 में उसकी बहन की शादी थी। उसी वजह से वह मॉरीशस से घर आया था। राधारमन पुरी ने कार को मध्य प्रदेश के रहने वाले अपने एक दोस्त से खरीदा था, लेकिन अभी गाड़ी ट्रांसफर नहीं हो पाई। जबकि बाइक राहुल पांडेय की है। आरोपी राहुल पांडेय एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा है। यह अच्छे परिवार से है। गैंग का एक सदस्य गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में किराए पर कमरा लिया था। गैंग का सरगना गौतम उर्फ संदीप है। गैंग में ग्रेजुएट से लेकर बारहवीं और न्यूनतम कक्षा पांचवी तक पढ़े-लिखे सदस्य हैं और उनकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 30 वर्ष के बीच है। गैंग के सरगना से लेकर सदस्य तक सभी पांच लोग महराजगंज जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। यह गैंग पूरी तरह हाईटेक है और सिर्फ मनोरंजन के लिए अपराध करता है। नेपाल में कैसिनो में जाकर पैसे खर्च करता है। गैंग के अपराध का दायरा पहले गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर था, लेकिन अब बढा कर संतकबीरनगर और बस्ती तक फैला दिया था। खास कर हाईवे से सटे जगहों पर बंद मकानों की रेकी करने के बाद ही अपराध करते थे। कुशीनगर का रहने वाला सतीश वर्मा गैंग में शामिल होकर चोरी के जेवरात को खरीद कर गलाने और बेचने का काम करता था। आरोपी ज्वेलर की जेल में हुई थी गैंग के सगरना से दोस्ती एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि कुशीगनर जिले के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के रामपुर बांगड़ का रहने वाला ज्वैलर सतीश वर्मा पूर्व में एक धोखाधड़ी के मामले में जनपद महाराजगंज से जेल गया था। वहीं जेल में इसका परिचय गैंग के सरगना गौतम उर्फ संदीप निवासी परसा गिदही थाना घुघली, महराजगंज से हुआ था। बाद में सतीश वर्मा गैंग से जुड़ गया और चोरी के जेवरात को गलाने और बेचने का काम करने लगा। गैंग लीडर के अलावा महाराजगंज के ही रहने वाले सदस्य राधारमन पुरी, निवासी वार्ड नंबर 11 बनियवां कस्बा सिसवां थाना कोठीभार, अतुल पांडेय निवासी बंरवा कला थाना सिन्दुरियां, महराजगंज, रंजीत चौहान निवासी नेहरू नगर वार्ड नंबर 01- महराजगंज, राहुल पांडेय निवासी हरखपुर सोनबरसा थाना घुघली, महराजगंज शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।