New Admission Policy in Prayagraj No Entrance Exam for Professional Courses in 2025-26 अब बगैर परीक्षा व्यावसायिक कोर्स में दाखिला ले सकेंगे कॉलेज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Admission Policy in Prayagraj No Entrance Exam for Professional Courses in 2025-26

अब बगैर परीक्षा व्यावसायिक कोर्स में दाखिला ले सकेंगे कॉलेज

Prayagraj News - प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने 2025-26 के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अब बगैर प्रवेश परीक्षा के दाखिले का निर्णय लिया है। इससे पहले कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के स्कोर पर दाखिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
अब बगैर परीक्षा व्यावसायिक कोर्स में दाखिला ले सकेंगे कॉलेज

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय (पीआरएसयू) से संबद्ध मंडल (प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर) के कॉलेजों में अब बगैर प्रवेश परीक्षा के व्यावसायिक (प्रोफेशनल) पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा। राज्य विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया में अहम निर्णय लिया है। इससे पहले कॉलेजों में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के स्कोर पर दाखिला होता था, लेकिन पिछले सत्र में कई कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गई थीं। सूत्रों की मानें तो इसी के चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह बदलाव किया है। अब कॉलेजों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर प्रवेश होगा, जबकि पीजी में स्नातक के अंक की मेरिट पर दाखिला होगा।

मंडल के तकरीबन 78 कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्स संचालित हो रहे हैं। पीएचडी, स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। पीएचडी के 24 पाठ्यक्रमों में 31 मई तक आवेदन, यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्स के लिए 30 जून आवेदन की अंतिम तिथि है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।