Virat Kohli Retires from Test Cricket A Legacy Remembered खेल : कोहली संन्यास - क्रिकेट जगत में किसने क्या कहा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVirat Kohli Retires from Test Cricket A Legacy Remembered

खेल : कोहली संन्यास - क्रिकेट जगत में किसने क्या कहा

कमेंट क्रिकेट जगत में किसने क्या कहा टेस्ट क्रिकेट में एक युग का

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
खेल : कोहली संन्यास - क्रिकेट जगत में किसने क्या कहा

कमेंट क्रिकेट जगत में किसने क्या कहा टेस्ट क्रिकेट में एक युग का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। - बीसीसीआई --------------- भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली। सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे, लेकिन ताज बरकरार रहेगा। विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली। शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट कोहली। टी-20 क्रिकेट के उत्थान के दौर में पारंपरिक प्रारूप की लोकप्रियता बनाए रखने और अनुशासन, फिटनेस, प्रतिबद्धता के मामले में असाधारण उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए धन्यवाद।

- जय शाह, चेयरमैन, आईसीसी भारत के महान टेस्ट क्रिकेटरों में से एक विराट कोहली ने पारंपरिक प्रारूप से विदा ली। सफेद जर्सी नहीं पहनेंगे लेकिन ताज बरकरार रहेगा। विराट कोहली ने अतुलनीय विरासत छोड़कर विदा ली। -आईसीसी शेर की तरह जुनून वाला एक इंसान। तुम्हारी कमी खलेगी। -गौतम गंभीर, मुख्य कोच टेस्ट क्रिकेट ने तुम्हारे भीतर के योद्धा को तलाशा और तुमने इसके लिए सब कुछ दे दिया। तुमने महान खिलाड़ियों की तरह खेला, सीने में आग और हर कदम पर गर्व। सफेद जर्सी में तुम्हारे योगदान पर गर्व है। -युवराज सिंह उनकी चाल, उनके शॉट, उनके हाव भाव, उनका जश्न मनाने का अंदाज। सभी की कमी खलेगी। एक बेहतरीन टेस्ट दौर का अंत लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी। गर्व के साथ। इस साहस, आक्रामकता और बेमिसाल जुनून के लिए शुक्रिया विराट। आपने टेस्ट क्रिकेट खेला ही नहीं, इसे बेहतर किया। -आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सफेद जर्सी में विराट कोहली की बात ही अलग थी। सिर्फ कौशल की बात नहीं थी बल्कि तेवर की भी। वह सिर्फ टिके रहना नहीं चाहता था बल्कि अपना दबदबा बनाना चाहता था, जीतना चाहता था। इस प्रक्रिया में उसने हमें 14 साल की अविस्मरणीय यादें दीं। आगे के लिए शुभकामनाएं। -झूलन गोस्वामी बेहतरीन टेस्ट करियर पर बधाई विराट कोहली। कप्तान के तौर पर आपने मैच ही नहीं जीते, मानसिकता भी बदली। आपने फिटनेस, आक्रामकता और टेस्ट खेलने के गर्व को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। - इरफान पठान, पूर्व तेज गेंदबाज --------- टेस्ट क्रिकेट में आपके जुनून और नेतृत्व ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, भाई। प्यार और सम्मान भाई। कोहली आपको दूर जाते हुए देखकर दुख है, लेकिन आपकी विरासत जिंदा रहेगी। - सुरेश रैना, पूर्व बल्लेबाज -------------- आपके साथ खेलने का सफर खास रहा। इतनी सारी शानदार यादें और साझेदारियां। शानदार टेस्ट करियर पर बधाई। - अजिंक्य रहाणे, पूर्व साथी क्रिकेटर ------------- विराट, हमने वह दौर साझा किया है... हमने साथ मिलकर चुनौतियों का सामना किया है, टेस्ट क्रिकेट के लंबे दिनों को गर्व के साथ जिया है। सफेद कपड़ों में आपकी बल्लेबाजी खास है, सिर्फ आंकड़ों में ही नहीं, बल्कि इरादे, तीव्रता और प्रेरणा में भी। आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं। - हरभजन सिंह, दिग्गज स्पिनर ----------- मुझे लगता है कि उनके पास कम से कम 3 साल और थे, लेकिन उनके फैसले का सम्मान किया जाना चाहिए। विराट के रहते टेस्ट क्रिकेट कभी उबाऊ नहीं रहा। उनकी मौजूदगी ही लाखों लोगों की नजरों में आ जाती थी। एक पीढ़ी में एक बार आने वाला खिलाड़ी। आपको याद किया जाएगा कोहली। सफल करियर के लिए बधाई। - वसीम जाफर, पूर्व बल्लेबाज --------- आधुनिक क्रिकेट युग का सबसे बड़ा ब्रांड जिसने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप के लिए अपना सब कुछ दे दिया। टेस्ट क्रिकेट का श्रेय विराट कोहली को जाता है। - संजय मांजरेकर, पूर्व क्रिकेटर -------------- मेरे बिस्कॉटी कोहली को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई। आपकी दृढ़ता और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड। - एबी डिविलयर्स, पूर्व बल्लेबाज, दक्षिण अफ्रीका

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।