Pakistan big claim of amidst India Pakistan tension So many people were killed in Indian attack ceasefire भारतीय हमले में मारे गए इतने लोग; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक का बड़ा दावा, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan big claim of amidst India Pakistan tension So many people were killed in Indian attack ceasefire

भारतीय हमले में मारे गए इतने लोग; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक का बड़ा दावा

India Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान की तरफ से नया दावा किया गया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि भारतीय ड्रोन्स और गोलीबारी की वजह से पाकिस्तान में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय हमले में मारे गए इतने लोग; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक का बड़ा दावा

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पाक अधिकारियों ने सोमवार को बड़ा दावा किया है। पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से दावा किा गया कि पाक के पंजाब प्रांत और गुजरात शहर में भारतीय ड्रोन्स और गोलीबारी की वजह से शनिवार को सात लोग मारे गए थे, जबकि छह से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय ड्रोन हमले से प्रभावित क्षेत्रों में पंजाब प्रांत के लाहौर, चिनिओत, पाकपट्टन, खरियन, शेखूपुरा और जलापुर जट्टन शामिल हैं।

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि पिछले शनिवार को भारत की सीमा से सटे गांवों में भारतीय पक्ष की तरफ से जबरदस्त गोलीबारी की गई और इसके साथ ही कई ड्रोन हमले किए गए हैं। इस हमले की वजह से सात लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूर पंजाब के रहीम यार खान जिले में शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एयरबेस) को शनिवार सुबह भारत द्वारा दागी गई मिसाइल से ‘काफी नुकसान’ हुआ है।

पाक अधिकारियों के मुताबिक भारतीय हमले में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और उनके परिवार द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले रॉयल लाउंज सहित इसके बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।

पाकिस्तान के रहीम यार खान एयरबेस के अधिकारी खुर्रम जावेद ने दावा किया कि भारत ने मिसाइल दोनों के जरिए हवाई अड्डे को निशाना बनाया था। इस हमले में रॉयल लाउंज नष्ट हो गया है, जबकि एयरपोर्ट के एप्रन क्षेत्र में 10 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया था।