Local Community and Red Cross Volunteers Participate in Yoga Program for Health Awareness योग को गांव-गांव पहुंचाने का लिया संकल्प, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsLocal Community and Red Cross Volunteers Participate in Yoga Program for Health Awareness

योग को गांव-गांव पहुंचाने का लिया संकल्प

बागेश्वर में योग कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और रेडक्रॉस स्वयं सेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के माध्यम से स्वास्थ्य में सुधार और रोगों से मुक्ति के लिए जागरूकता बढ़ाना था। विभिन्न योग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 12 May 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
योग को गांव-गांव पहुंचाने का लिया संकल्प

योग कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और रेडक्रॉस स्वयं सेवियों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। योग से रोग मुक्त होने और बेहतर जीवन के लिए इसे अधिक से अधिक अपनाने के लिए योग की गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। रेडक्रॉस सचिव आलोक पांडे ने बताया कि योग को लेकर सभी को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें विभिन्न योग की गतिविधियों का आयोजन किया। योग वरिष्ठ योगाचार्य केवलानंद जोशी ने वृक्षासन, मकरासन, शलभासन, प्रणायाम, कपालभाती,सूर्य नमस्कार, शवासन, धनुआसन आदि योग की गतिविधियां कराईं। वहीं रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन इंद्र सिंह फर्स्वाण ने बताया कि योग जीवन का आधार है, योग करने से कई बीमारियों को भगाया जा सकता है।

आयुष विभाग के नोडल डॉ एंजल पटेल ने बताया कि योग को लेकर भारत सरकार के द्वारा हर गांव और हर नगर क्षेत्र में योग की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर आयुष विभाग लोगों को अधिक से अधिक योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस दौरान कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, संजय शाह जगाती, केवलानंद जोशी, कन्हैया वर्मा, वेद प्रकाश पांडे,आरपी कांडपाल, हिमांशु जोशी, मोहिनी कोरंगा, डॉ संजय कुमार,राजेश रौतेला आदि मौजूद रहे। 13 बीजीएच 02 पी: बागेश्वर में सोमवार को योग करते रेडक्रॉस सोसायटी व आयुष विभाग के लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।