ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
हल्द्वानी बाईपास रोड पर एक दुर्घटना में बाइक सवार युवक विमल पाठक की मौत हो गई जबकि उसके साथी नितिन पाठक घायल हो गए। दोनों युवक बाइक पर जा रहे थे जब उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। पुलिस ने...

किच्छा। हल्द्वानी बाईपास रोड पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रविवार रात्रि विमल पाठक पुत्र भुवन पाठक निवासी छतरपुर रुदपुर और नितिन पाठक पुत्र नवम पाठक निवासी सनगाढ़ बेरीनाग पिथौरागढ़ बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी बाईपास की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गयी। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गंभीर अवस्था मे दोनों घायलों को सीएचसी लाया गया। यहां उपचार के फौरन विमल पाठक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।