भोपाल में स्कूली बस का तांडव,रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों को रौंदा,1 की मौत,VIDEO
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेकाबू स्पीड के चलते एक स्कूली बस ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सड़क पर हमेशा गति को लेकर ट्रैफिक नियमों के तहत हमेशा हिदायत दी जाती है। दुर्घटना से देर भली जैसे बोर्ड हमेशा हमें किसी बड़ी अनहोनी से पहले आगाह करते हैं,लेकिन फिर भी लोग मानते नहीं, जिस वजह से एक्सीडेंट भी होते हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बेकाबू स्पीड के चलते एक स्कूली बस ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई तो वहीं 4 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक,मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित बाणगंगा चौराहे पर आज दोपहर ‘रेड सिग्नल’ के चलते खड़े पांच वाहनों को एक स्कूल बस ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई,जबकि चार अन्य घायल हैं। 10 सेकेंड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे रेड सिग्नल पर खड़े वाहनों की परवाह किए बगैर बस वाला 5 गाड़ियों को टक्कर मारता तेज स्पीड से आगे निकल गया। बस वाले की चपेट में दोपहिया वाहन भी रहे।
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण स्कूल बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है। घटना के बाद घबराया ड्राइवर बस छोड़कर फरार है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से नीचे उतर रही एक स्कूल बस ने बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल के दौरान यह भीषण टक्कर मारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।