मेरठ: ट्रांसपोर्टनगर में एसजीएसटी का छापा, दो ट्रकों की हो रही जांच
Meerut News - राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने पुलिस के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टनगर में एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा। जांच अभी चल रही है और दो ट्रकों में भरा माल विभाग ने अपने कब्जे में लिया है। अपर...

राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने शिकायत के आधार पर पुलिस फोर्स के साथ ट्रांसपोर्टनगर में एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर छापा मारा। टीम की 20 घंटे बाद भी जांच चल रही है। टीम दो ट्रकों में भरे माल को कब्जे में ले लिया। शाम तक जांच पूरी होने के बाद ही विभागीय कार्यवाही होगी। लखनऊ मुख्यालय के निर्देश पर राज्य कर विभाग की एसआईबी टीम को कार्यवाही के लिए भेजा गया। ट्रांसपोर्टनगर में टीम ने पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की। गोदाम में जांच शुरू की। दो ट्रकों को कब्जे में लिया। माधव ट्रांसपोर्ट पर टीम ने कार्यवाही की है।
अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरपी मल्ल का कहना है कि अभी टीम जांच कर रही है। शाम तक जांच पूरी होने के बाद ही अंतिम कार्यवाही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।