WHO Urges Countries to Adopt People-Centric Policies for Road Safety डब्ल्यूएचओ ने सड़कों को सुरक्षित बनाने की अपील की, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsWHO Urges Countries to Adopt People-Centric Policies for Road Safety

डब्ल्यूएचओ ने सड़कों को सुरक्षित बनाने की अपील की

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने सभी देशों से जन-केंद्रित नीतियों को अपनाने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। डब्लयूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, हर साल लगभग 12 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में जान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
डब्ल्यूएचओ ने सड़कों को सुरक्षित बनाने की अपील की

नई दिल्ली, एजेंसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लयूएचओ) ने सभी सदस्य देशों से जन-केंद्रित नीतियां तैयार करने, सड़कों तथा वाहनों को सुरक्षित बनाने और गति सीमा को कम करने के लिए अपील की है। संयुक्त राष्ट्र वैश्विक सड़क सुरक्षा सप्ताह हर दो साल में मनाया जाता है, जो मई के तीसरे सोमवार से शुरू होता है। इस साल के विषय के तहत दुनिया से अपील की गई है कि राहगीरों और साइकिल चलाने वालों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार किया जाए। डब्लयूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा कि ‘एक्शन फॉर रोड सेफ्टी 2020-2030 की वैश्विक योजना में पैदल चलना और साइकिलिंग को बहु परिवहन प्रणालियों का एक अभिन्न अंग माना गया है।

उन्होंने कहा कि हर साल वैश्विक स्तर पर सड़क दुर्घटनाएं हमारे समुदायों पर विनाशकारी प्रभाव डालती हैं, लगभग 12 लाख लोग जान गंवा देते हैं और पांच करोड़ से अधिक लोगों गंभीर रूप से चोटिल हो जाते हैं। इन दुर्घटनाओं में कोई अपना बच्चा, कोई अपने मां-बाप और प्रियजनों को खो देता है। इन हादसों को काफी हद तक रोका जा सकता है। वाजेद ने कहा कि मैं सभी सदस्य देशों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और समुदायों से सभी सदस्य देशों, नागरिक समाज, निजी क्षेत्र और समुदायों से जन-केंद्रित नीतियां तैयार करने, सड़कों तथा वाहनों को सुरक्षित बनाने और गति सीमा को कम करने के लिए अपील करती हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।