B Ed M Ed and B P Ed Entrance Exam 2025 Conducted for 5521 Students in Jharkhand बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, 885 रहे अनुपस्थित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsB Ed M Ed and B P Ed Entrance Exam 2025 Conducted for 5521 Students in Jharkhand

बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, 885 रहे अनुपस्थित

रविवार को झारखंड में बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। कुल 5521 विद्यार्थियों में से 4636 ने परीक्षा दी। यह परीक्षा ओएमआर आधारित ऑफलाइन मोड में हुई। परीक्षा के परिणाम के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न, 885 रहे अनुपस्थित

शहर के सात केंद्रों पर रविवार को बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन किया गया। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से शैक्षणिक सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा ली गई। इस प्रवेश परीक्षा में कुल 5521 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से रविवार को 4636 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, 885 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा 10.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक ओएमआर आधारित ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। काउंसिलिंग के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज अलॉट किया जाएगा।

इसके बाद सरकारी एवं गैर सरकारी बीएड संस्थानों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।