अनियंत्रित कार पेड़ से टकराने से एक की मौत, तीन घायल
Sonbhadra News - दुद्धी में रविवार रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ लौट रहे थे। मृतक की पहचान 29...
दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोकला बाजार के समीप रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पिंडरी और बभनी के चपकी गांव से कुछ लोग कार से दुद्धी कस्बे में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस छत्तीसगढ़ के लिए लौट रहे थे। जैसे ही वे दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला बाजार के समीप पहुंचे, कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।
इससे कार में 29 वर्षीय विशाल जायसवाल पुत्र दीपचंद निवासी पिंडरी, बलरामपुर छत्तीसगढ़ की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहंीं कार में सवार 30 वर्षीय विजय पुत्र उदित नारायण निवासी अरझट चपकी बभनी, 35 वर्षीय उज्जवल कुमार जायसवाल और एक अन्य नाम पता अज्ञात गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।